Bikaner Live

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस *भारत विकास परिषद् बीकानेर द्वारा
soni

*अंतरराष्ट्रीय योग शिविर दिवस* के अंतर्गत योग शिविर मे अनूठी पहल करते हुए 21जून2024 को भारत विकास परिषद बीकानेर की चारों शाखाओ मीरा शाख़ा मुख्य शाखा नगर इकाई एवं बीकाना इकाई के संयुक्त तत्वावधान मे एक साथ योग शिविर मनाया गया।
भारत विकास परिषद अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने बताया की शिविर पतंजलि पीठ हरिद्वार द्वारा प्रशिक्षित योग गुरुओ स्नेहा नारंग जी एवं उनके साथी सदस्यों द्वारा पार्क पैराडाइस इण्डस्ट्रियल एरिया के पार्क मे मे किया गया ।जहां प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा इस योग शिविर मे सभी के लिए विशेष परंतु सरल रूपरेखा तैयार की गई ।
इस योग शिविर मे मीरा शाखा के साथी सदस्यों के साथ साथ इस बार बीकानेर की चारो शाखाओ के साथी सदस्यों एवंआमज़नो ने भी बड़ी संख्या मे महिलाओं एवं पुरषों ने लाभ उठाया ।
शिविर का शुभारंभ 21 जून को प्रातः 6:00 बजे से योगपीठ पन्तजलि से प्रशिक्षित योग गुरुओ ने किया। प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा एवं मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल द्वारा राज्य कार्यकारिणी सदस्य पन्तजलि योगपीठ स्नेहा नारंग जी सुमित्रा वर्मा किरण दवे उर्मिला गोयल आकांक्षा माथुर किशन मोहित एवं पार्क पैराडाइस स्टाफ़ द्वारा उत्तम व्यवस्था के लिये उनको धन्यवाद दिया गया गया।
शिविर मे मीरा शाखा से रीजनल सचिव शशि चुग प्रांतीय महिला संयोजिका दीप्ती वाहल ललिता कालरा हेमा सिंह रतन गुप्ता रेखा गुप्ता सुनीता अरोड़ा वंदनाचांदना पुष्पा गुप्ता कांता जी सुमन यादव सुमन गाँधी रेखा गाँधी मुख्य शाखा से अध्यक्ष घनश्याम सिंह भीम सिंह जयदीप दोग़ने नगर इकाई से अध्यक्ष हरिकृष्ण मोदी जी डॉ वेद प्रकाश जी राजेंद्र गर्ग योगेन्द्र भाटी अनिल टूटेजा राजीव शर्मा सुरेश गुप्ता जी बिकाना इकाई से अध्यक्ष नरेश खत्रीजी लीला किशन चावला विक्रांत कछावा मोहित शर्मा रेणु कच्छावा उषा अग्रवाल स्वीटी शर्मा पार्क पैराडाइस से मोहित जी व स्टाफ आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!