Bikaner Live

इतिहास का सृजन : राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के पहले दिन हुए 13 मैच, नन्हें बालकों ने आकाश में उड़ाई फुटबॉल, पढ़ें ख़बर
soni

बीकानेर। फुटबॉल के खेल में बीकानेर का नाम आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इतिहास इसलिए कि बीकानेर में पहली बार फुटबॉल की स्टेट चैंपियनशिप खेली जा रही है। राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आगाज आज आरएसी तीसरी बटालियन, बीछवाल रोड़ स्थित चैन सिंह स्टेडियम में हुआ। अंडर-14 आयु वर्ग के नन्हें फुटबॉल खिलाड़ियों ने यहां अपना दमखम दिखाया। आयोजन समिति के सह-समन्वयक भैरू रतन ओझा ने बताया पहले दिन 13 मैच हुए। जिसमें श्रीगंगानगर ने झुंझुनूं को 3 – 0 से, नागौर ने पाली को 11 – 0 से, जोधपुर ने जैसलमेर को 3 – 0 से, सीकर ने भीलवाड़ा को 3 – 0 से,जयपुर ने झालावाड़ को 4 – 0 से, बारां ने टोंक को 8 – 0 से, हनुमानगढ़ ने राजसमंद को 6 – 0 से, कोटा ने डूंगरपुर को 8 -0 से, अलवर ने प्रतापगढ़ को 1 – 0 से, दौसा ने चूरू को 1 – 0 से, करौली ने भरतपुर को 2 – 0 से व सवाईमाधोपुर ने बूंदी को हराया। शाम को चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह भी रखा गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि तीसरी बटालियन की कमांडेंट सीमा हिंगोनिया, उद्योगपति राजेश चूरा व राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत थे। वहीं एएसपी दीपचंद, जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक मेघसिंह राठौड़, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी देवीसिंह राजवी व डॉ सिद्धार्थ असवाल आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान समस्त अतिथियों ने लाइन-अप टीमों से मुलाकात कर उनकी हौसला आफजाई की।


बता दें कि जिला फुटबॉल संघ बीकानेर, आरएसी तीसरी बटालियन व बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 13 जुलाई तक चलेगी। इसमें राजस्थान के 29 जिलों टीमें शामिल हुईं हैं।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!