बीकानेर। श्रावण मास के पवित्र महीने में नोखा रोड स्थित करणी माता मंदिर में 18 अगस्त को दोपहर 12.15 बजे श्रावण मास महोत्सव का आयोजन रखा गया है। श्री मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया की उक्त आयोजन श्री मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष लांबा के द्वारा पवित्र श्रावण मास के चलते प्रथम बार भगवान शंकर का सामूहिक बिल्व पत्र सहस्रार्चन व महा रुद्राभिषेक करवाया जा रहा है। पंडित अशोक जोशी ने बताया की उक्त आयोजन में भगवान शंकर का 11:15 फुट का रत्नागिरी शिवलिंग और महाकाल श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। जिसमे पुरुषों को सफेद वस्त्र और महिलाओं को लाल वस्त्र धारण कर अभिषेक में भाग लेना अनिवार्य है।