.वंदे मातरम भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प में *गुरु वंदन छात्र अभिनंदन* प्रकल्प अपना विशेष स्थान रखता है| भारत विकास परिषद मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल में बताया
*गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन* की प्राचीन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल मीरा शाखा द्वारा स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन करवाया जाता हैं।
इस वर्ष 6 सितंबर से राजकीय सादुल सिंह सीनियर सेकेंडरी विद्यालय बीकानेर से शुरुआत की गई ।
आगे भी यह कार्यक्रम कई विद्यालयों मे करवायेगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती व परिषद कि प्रेरणा पुंज स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर कि आगे दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्प्रण स्कूल प्राचार्य सचिव सुचिता बोथरा वित्त सचिव ललिता कालरा जी हेमा सिंह रतन गुप्ता द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् विभिन्न वर्गों मे सर्वश्रेष्ठ छात्राओ – कोमल चौहान, पूजा, अंजली नाथ, धनवंती कंवर, रिया आदि को शील्ड एवं गुरुओ– प्राचार्य श्रीमति बिमला सोनी एवम अन्य अध्यापिकाओं सरिता पिंजानी,रोशन आरा, भावना मक्कड़, लीलावती सोलंकी,मधुबाला व्यास एवम रेखा रानी आदि को ओपरना पहना के उन्हीं के शिष्यो द्वारा मीरा शाखा द्वारा सम्मानित करवाया गया।
कार्यक्रम मे शाखा द्वारा शाखा के संस्कार प्रकल्प गुरुवंदन छात्र अभिनंदन एवम् भारतविकास परिषद की स्थापना ,स्थापना के उद्देश्य,स्थापना के पाँच धेध्य संपर्क सहयोग संस्कार सेवा व समर्पण बारे मे जानकारी दी व सभी से इसे अपने जीवन मे आत्मसात् करने काआग्रह किया शाखा से सुचिता बोथरा द्वारा छात्र छात्राओ को शुभ आशीष उनको जीवन मे हार ना मानने अच्छे कार्यो को करने के लिए कहा व वित्त सचिव ललिता द्वारा कार्यक्रम संचालन एवं अच्छे कार्यों के लिए छात्राओ को शपथ रतन गुप्ता जी हेमा सिंह जी ने भी छात्राओ को अपने भारतीय संस्कारों से जुड़े रहने के लिये प्रेरित किया शाखा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थि रहे।
