बीकानेर लाइव
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस में बीकानेर जिले हेतु श्री राजेश सक्सेना को जिला मीडिया प्रभारी के लिए ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने श्री नवींन कुमार राजस्थान प्रभारी के माध्यम से एवं श्री दीपेश भटनागर प्रदेश सचिव राजस्थान एव श्री नीरज सक्सेना जिला संगठन मंत्री बीकानेर की अनुशंसा से मनोनीत किया गया है। कायस्थ समाज मे अपनी अलग छवि एव समाज हितों के कार्यो में विशेष रुचि रखने हेतु इनका मनोनयन किया गया है। दोनो नव मनोनीत पदाधिकारी द्वारा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कायस्थ समाज हित मे सदैव खुद को तत्पर रखते हुए संगठन के साथ मिलकर कार्य करने का भरोसा दिया है।