देशनोक. कस्बे के करणीमाता मंदिर में नवरात्र के चलते प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ रही। विभिन्न स्थानों से आए पैदल यात्रियों के जत्थों ने करणी माता के मंदिर में धोक लगाई। शुक्रवार को दिनभर मंदिर के आगे श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रही। इस दौरान करणी मंदिर निजी प्रन्यास द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई। करणी माता मंदिर सहित नेहड़ी माता मंदिर व तेमड़ाराय मंदिर अन्य मंदिरों में भी भीड़ रही।
