Bikaner Live

*एडीएम डॉ दुलीचंद मीना ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैतासर का निरीक्षण*
soni

बीकानेर 23, नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ के जैतासर स्थित राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कक्षा 6 से आठ तक की पंजीकृत 102 में से 93 बालिकाएं उपस्थित मिली। सभी बच्चे सायं का नाश्ता करने के बाद खेल मैदान में खेलते नजर आये। विद्यालय अधीक्षक ने बताया कि सभी बच्चों को नियमानुसार नाश्ता एवं भोजन दिया जाता तथा उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। पोषाहार बनाने वाली कार्मिको ने उनका मानदेय कम होने की शिकायत की। विद्यालय में 13 कम्प्यूटर हैं, लेकिन कम्प्यूटर शिक्षा की जानकारी का अभाव पाया गया। एडीएम ने विद्यालय के दूसरी तरफ बने भवन का निरीक्षण किया, जो उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए बनकर तैयार हैं, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं। डॉ दुलीचंद मीना ने जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत छात्रावास चालू कराने के निर्देश दिए।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!