बीकानेर। श्रीगंगानगर रोड़ कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम में होने वाले 21 कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
को आयोजन में आने को लेकर संत भावनाथ महाराज ने आमंत्रण पत्र भेंट किया गया तथा आयोजन समिति के प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक होने वाले गौ सेवार्थ आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर केंद्र मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आयोजन समिति द्वारा तैयार किए गए फ्लेक्स का लोकार्पण भी किया । यह फ्लेक्स शहर के मुख्य मुख्य चौक चौराहे पर लगाया जाएगा।लोकार्पण में संत भावनाथ महाराज,अशोक बोबरवाल,हिमताराम राजपुरोहित,मोहन लाल प्रजापत एवं प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’उपस्थित थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने गौ सेवार्थ आयोजन के सफलता की शुभकामनाएं दी तथा आयोजन में एक बार उपस्थित होने की बात कही।