बीकानेर – दाउलाल कल्ला/ लक्ष्मीनाथ मंदिर में आज भगवान लक्ष्मीनाथ नगर सेठ का पंचामृत अभिषेक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे, जिन्होंने भगवान लक्ष्मीनाथ की पूजा-अर्चना की और पंचामृत प्राप्त किया।
लक्ष्मीनाथ मंदिर के पुजारी श्री शंकर सेवग ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर में देवउठनी एकादशी, गीता जयंती जैसे बड़े आयोजनों पर भगवान लक्ष्मीनाथ का अभिषेक किया जाता है। इसके पश्चात पंचामृत का आयोजन भक्तों द्वारा मंदिर के सामने किया जाता है।
उन्होंने बताया कि पंचामृत में दूध, दही, घी, शहद और मधु मिलाकर बनाया जाता है। यह पंचामृत भगवान लक्ष्मीनाथ को चढ़ाया जाता है और इसके पश्चात भक्तों को पंचामृत प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे, जिन्होंने भगवान लक्ष्मीनाथ की पूजा-अर्चना की और पंचामृत प्राप्त किया। पंचामृत लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
इस अवसर पर बीकानेर लाइव न्यूज़ के रिपोर्टर दाऊ लाल कल्ला ने भी उपस्थित थे और उन्होंने इस अवसर पर भक्तों से बातचीत की और उनके अनुभवों को सुना।