Bikaner Live

बीकानेर के सुधीर को मिला ₹800 और ₹900 के सिक्को का पहला सेट
soni

भगवान पार्श्वनाथ के 2900 वें जन्मकल्याणक और 2800 वें निर्वाण कल्याणक पर ओस्तरा तीर्थ में कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा 800 रुपए और 900 रुपए के 40 ग्राम शुद्ध चांदी के सिक्को का अनावरण किया गया । आयोजन कमेटी ने इन सिक्को को जारी करवाने में खास भूमिका निभाने के लिए मंच से बीकानेर के सुधीर लुणावत का आभार व्यक्त किया। साथ ही इन विशेष सिक्को की पहली प्रति सुधीर लुणावत को भेंट की गई ।
सुधीर लुणावत पिछले 20 वर्षों से देश और दुनिया के सभी तरह के सिक्को का संग्रहण और अध्यन कर रहे है । सिक्को और करेंसी के संग्रहण के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड सहित अन्य कई कई प्रतिष्ठित रिकॉर्ड में सुधीर का नाम दर्ज है ।
इससे पहले भी सुधीर जैन तेरापंथ धर्मसंघ के नवे आचार्य आचार्य तुलसी पर व सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 350 रुपए के स्मारक सिक्के और झारखंड के आदिवासी नेता वी
बिरसा मुंडा के सिक्को को जारी करवाने की प्रक्रिया पर भी काम कर चुके है ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!