बीकानेर। पूर्व सांसद व तिजारा के वर्तमान बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ बुधवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ आयें थे। यहां हाईवे किनारे एक होटल पर भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद गुसाईं व पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने बाबा का स्वागत करते हुए सांफा व भगवा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। यहां पार्षद पवन उपाध्याय, विक्रम सिंह शेखावत, नानूराम कुचेरिया, कन्हैयालाल तावणिया,कमल नाई नानूराम स्वामी,मदन भारती मौजूद रहे। सभी ने गर्म जोशी से बाबा का स्वागत अभिनन्दन किया। बाबा ने बुधवार की दोपहर भोजन संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ किया। इस दौरान भाजपा के संगठन को मजबूत करने से लेकर आम पार्टी कार्यकर्ता को सक्रिय रखने, केन्द्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आमजन तक पहुंचाने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बाबा ने जन जन को ही नहीं जन जन को भाजपा से जोड़ने के लिए पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दी। वहीं दूसरी ओर बुधवार को बीकानेर में मंदिर स्थित समाज सेवी सुशील यादव, व्यापारी सुभाष मित्तल एवं अन्य व्यापारी लोगों के द्वारा बाबा बालकनाथ का स्वागत किया गया।
