Bikaner Live

7 माई 2025 को होगा बीकानेर में ब्लैकआउट जिला कलेक्टर महोदय ने दिए आदेश
soni

टीम सावधान इण्डिया 077 के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय तथा सिविल डिफेन्स प्रभारी को आज भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिए गऐ देर श्याम के आदेश के अनुसार 7 मई को ब्लैक आउट की रिहर्शल के आदेश हुए है इसी क्रम मै  अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने दोनों अधिकारिओं से आपातकालीन स्थिति को देखते हुए मांग की है की बीकानेर शहर मै केवल तीन अलर्ट शायरन है जिनमे रोजाना रेलवे वर्क शॉप का शायरन तो दिन मै रोजाना चार बार बजता है दुशरा कलेक्टर कार्यालय तथा तीशरा कोट गेट के ऊपर है उन दोनों की वर्तमान स्थिति क्या है कल ही उनकी जाँच कर दुरस्त कराये जावे साथ ही कारगिल युद्ध मै भारतीय सेना की सेवा उनका साथ देने हेतु बीकानेर मै सबसे पहले अपना अनुकरणीय सहयोग प्रदान करने वाले ठाकुर भदौरिया जो की उस समय भी ब्लेक आउट के समय शहर के मोहल्लों मै विशेष तोर पर सक्रिय रहे थे उनको अनुभव है आज भदौरिया ने जिलाधिकारी महोदया, सिविल डिफेन्स अधिकारिओं से मांग की है की इन तीनों सायरणों से आज की चारों ओर फैली आबादी तक आवाज़ नहीं पहुँच पाएगी इस लिये गंगा शहर थाना,, एक बीचवाल थाना, व्यास कॉलोनी थाने अथवा हल्दी राम प्याऊ के आसपास यानि तीन सायरन ओर कल ही लगवाने की की मांग की तथा ग्रामीण क्षेत्रों मै वहां के तहसीलदार, पटवारी, सरपंच, सरकारी स्कूलों के प्रभारी द्वारा हर घर सुचना अग्रिम रूप से ब्लैक आउट बावत किस प्रकार पहुंचे इस बावत भी कल ही रणनीति बनाये जाने की मांग की ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने यह भी घोषणा की की 7 मई को ब्लैक आउट, मौक ड्रिल हेतु टीम के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने अपने मोहल्लों वार्डों मै आज से ही लोगों को सतर्क रहने ओर देश हित मै भारत सरकार के आदेशों की सख्ताई से पालना की घोषणा की साथ ही यह भी मांग की की कोई भी नागरिक जान बुझ कर सरकार के आदेशों की पालना की अनदेखी करते हुए ब्लैक आउट के समय लाइट आदि जलाता हुआ पाया जावे तो तुरंत एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते कोई भी नागरिक सबंधित थाने मै ऐसी लापरवाही जानबूझकर करने वाले की शिकायत करें

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
13:47