Bikaner Live

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ब्लॉक नोखा की महासमिति वार्षिक चुनाव संपन्न; संगठन की महती आवश्यकता है जिसमें कर्मचारी अपने हितों की बात रख सकता है – आंनद पारीक-
soni

बीकानेर । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ब्लॉक नोखा (बीकानेर)की महासमिति का अधिवेशन बुधवार बिश्नोई धर्मशाला,नोखा में संगठन के प्रांतीय सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य की अध्यक्षता में हुआ । इस अवसर पर चुनाव अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक जिन्होंने अपने उद्बोधन ने कहा कि आज संगठन की महती आवश्यकता है जिसमें कर्मचारी अपने हितों की बात रख सकता है ।वहीं चुनाव पर्यवेक्षक जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने भी अपने उद्बोधन में संगठन की रीति-नीति को समझाते हुए उपस्थित शिक्षकों को कहा कि वर्तमान दौर में कर्मचारियों का अस्तित्व बनाने के लिए संगठन की भागीदारी आवश्यक है बिना संगठन सरकार के आगे किसी भी मांग को या कर्मचारी की समस्याओं को रखने का एक जरिया संगठन होता है। नोखा प्रभारी श्री मयंक स्वामी ने भी अपना उद्बोधन दिया इसके पश्चात नोखा ब्लॉक की निर्विरोध कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ जिसमें दिलीप कुमार जाट तहसील सभाध्यक्ष ,पंकज बिश्नोई तहसील अध्यक्ष, विक्रम बिश्नोई तहसील मंत्री ,प्रदीप सहारण तहसील कोषाध्यक्ष, सहीराम कसवा तहसील संगठन मंत्री, बजरंग तर्ड,प्रचार मंत्री, ताराचंद कार्यालय मंत्री, रणवीर तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राकेश तहसील उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
महासमिति अधिवेशन में संगठन के जिलाध्यक्ष चुनाव अधिकारी आनंद पारीक थे वही चुनाव पर्यवेक्षक गोविंद भार्गव जिला मंत्री एवं नोखा प्रभारी मयंक स्वामी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
01:50