Bikaner Live

इंडेन बॉटलिंग प्लांट में सिविल मॉक फायर ड्रिल का हुआ आयोजन
soni



बीकानेर, 7 मई। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार बुधवार को देशभर में अनेक स्थानों पर मॉक ड्रिल किए गए। इसी श्रृंखला में बीछवाल स्थित इंडेन बॉटलिंग प्लांट में स्थित हॉर्टन स्फीयर पर सिविल मॉक फायर ड्रिल का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन के समन्वय से आयोजित मॉक ड्रिल में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर और आईओसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक श्री भैरूदान बारहठ सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।  इसका उद्देश्य संयंत्र की आपातकालीन तैयारियों का मूल्यांकन करना और उन्हें और सुदृढ़ बनाना था।
ड्रिल के दौरान एक काल्पनिक आपात स्थिति उत्पन्न की गई और संयंत्र परिसर एवं पार्किंग क्षेत्र में मौजूद सभी कर्मचारियों को शीघ्रता और कुशलता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस निकासी प्रक्रिया का संचालन जिला प्रशासन के संबंधित विभागों द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। इसमें बेहतरीन समन्वय और नियंत्रण देखने को मिला।
मॉक ड्रिल के अंतर्गत अग्निशमन कार्य आईओसीएल बीकानेर बीपी की टीम ने भी तत्परता से काम किया। टीम ने अग्नि से संबंधित आपात स्थितियों से निपटने की अपनी क्षमता और दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रशासन की ओर से घायलों एवं प्रभावितों को एम्बुलेंस के माध्यम से पीबीएम अस्पताल तक पहुंचाने में भी सहयोग प्रदान किया गया।
लगभग पौन घंटे चले ड्रिल का समापन ‘ऑल क्लियर’ सायरन बजाकर किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) सौरव तिवाड़ी सहित फैक्ट्री निरीक्षक, बीछवाल थाने के थाना प्रभारी तथा म्युचुअल एड सदस्य उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
04:50