राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर एवं आर्य समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोज्य शांति भंडारी मंडल स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उनकी जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में किया गया। जिसमें विदुषी स्व. सुश्री शांति भंडारी जी के संपूर्ण जीवन के प्रेरणास्पद व्यक्तिव की जानकारी सभी के साथ सांझा की। इस अवसर पर शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक एवं शिक्षाविद् रमेश कुमार मोदी को संपूर्ण बीकानेर मंडल में सर्वश्रेष्ठ कब मास्टर अवॉर्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड पत्र के साथ शांति भंडारी अवार्ड शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के महर्षि दयानंद सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें शाला की करुणा क्लब सदस्या एवं गाइड तनिषा सोलंकी, भावना सोलंकी एवं निशा सेन ने अपना प्रचंड भाषण प्रस्तुत करने पर विशेष प्रशंसा प्राप्त कर आए हुए अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र प्राप्त किया। यह अवॉर्ड एवं सम्मान पत्र कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान अशोक खन्ना, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर श्री रामजस लिखाला, आर्य समाज मंदिर के प्रधान श्री महेश जी आर्य, विजय शंकर जी आचार्य, कैलाश तंवर, सी ओ स्काउट बीकानेर श्री जसवंत सिंह राजपुरोहित एवं अन्य गणमान्य लोगों ने वितरित किया। इस आयोजन के पश्चात शाला प्रधान हनुमान छींपा ने शाला संस्थापक रमेश कुमार मोदी एवं बालिकाओं को बधाई देते हुए संपूर्ण शाला परिवार में खुशी जाहिर की। इस अवसर पर उपस्थित करुणा क्लब प्रभारी एवं कब मास्टर सौरभ बजाज ने सभी स्काउट गाइड मंडल परिवार को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
