Bikaner Live

अमर प्रताप डवलपर्स ने समझी पीबीएम में भर्ती रोगियों की व्यथा -अधीक्षक को भेंट किये 9 एयर कंडीशनर
soni

अधीक्षक को भेंट किये 9 एयर कंडीशनर
वर्तमान में बीकानेर में गर्मी अपने पूरे परवान पर है और लोग गर्मी से बचने के लिए अपने घरों में रहने को मजबूर है लेकिन जो रोगी है उनको अस्पताल में इलाज के लिए जाना ही पड़ेगा । अस्पतालों में पड़ रही गर्मी से निजात दिलाने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया की अनुशंसा पर अमर प्रताप डवलपर्स के निदेशक अविनाश मोदी ने पीबीएम अस्पताल में आईसीयू व बर्न वार्ड में 2 टन के 9 एयर कन्डीशनर अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा को भेंट किये ताकि मरीजों को इस भयंकर गर्मी से राहत प्रदान की जा सके । पीबीएम अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि इस बार बीकानेर लगातार हीट वेव की चपेट में रहा है जिससे स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हुआ जा रहा है और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है । रोगियों की व्यथा को समझते हुए भामाशाह अविनाश मोदी ने मरीजों को शीतल हवा उपलब्ध करवाने हेतु 9 एयर कंडीशनर भेंट किये गए हैं । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि प्रतिष्ठित मोदी परिवार समाज सेवा के हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आया है और बीकानेर जिला उद्योग संघ के केवल एक बार के निवेदन पर ही अस्पताल में आईसीयू व बर्न वार्ड में व जहां आवश्यकता हो के लिए 9 एयर कन्डीशनर पीबीएम अस्पताल को भेंट कर दिए | ट्रस्ट प्रतिनिधि सुनीलम पुरोहित ने बताया कि हमारा ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा का रहा है इस बार गर्मी ने इंसान, पशु पक्षी सबका हाल बेहाल कर रखा है और ऐसी तपती गर्मी में पीबीएम में भर्ती रोगियों को अगर गर्मी से निजात मिलती है तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है । इस अवसर पर ईएमडी प्रभारी एवं वार हॉस्पिटल समन्वयक डॉ. जितेन्द्र आचार्य उपस्थित हुए |

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:14