Bikaner Live

कृष्णा हेयर सैलून का भव्य शुभारंभ किया
soni


बीकानेर।गंगाशहर स्थित बंशीधर ज्ञानप्रकाश पेट्रोल पंप के पास सोमवार को कृष्णा हेयर सैलून का शुभारंभ बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानन्द व्यास, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर और शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने रिबन खोल कर किया। संचालक राजकुमार मारु एवं किशन मारु ने बताया कि क्षेत्रवासियों की बेहद मांग पर पुरुषों के लिए कृष्णा हैयर सैलून की एक शाखा गंगाशहर में खोली गई है। मुख्य शाखा पंचशती सर्किल के पास एवं ब्रांच पवनपुरी में संचालित की जा रही है।
राजकुमार मारु ने बताया कि  इस अवसर पर शहर के गणमान्यजनों में शामिल राजाराम सिगड़, मोहन सुराणा, जेठमल नाहटा, भंवर साहू, रामदयाल पंचारिया, शिवकुमार, प्रकाशचन्द्र मेघवाल,  योगेन्द्र शर्मा, अंकित तंवर, हुलास भाटी, रघुवीर प्रजापत, मदन सियाग, सरिता नाहटा, कमल गहलोत, श्याम चौधरी, जगदीश सोनी, शिव बच्छ, मुकेश मारु, पुखराज मारु सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने संचालन के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group