
बीकानेर। सोमवार को वेशाख पूर्णिमा पर राजस्थान ओबीसी प्रकोष्ठ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर द्वारा अपने
पिता स्व.श्रीराम गेदर की स्मृति में पवनपुरी मेन रोड पर संजय पार्क में ठण्डे जल की प्याऊ(श्रीराम जल मन्दिर) का निर्माण कर उसका शुभारंभ अपनी धर्मपत्नी श्रीमति गायत्री देवी , भाई ओमप्रकाश गेदर ,वेदप्रकाश गेदर ,पुत्र जगदीश गेदर , कैलाश गेदर ,पौत्री शनयरा कुमावत के साथ किया ।
गेदर ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा की प्रेरणा से यह पुण्य का कार्य किया गया है , मुझे सेवा प्रकल्प दिल को सुकून देने वाला है।