Bikaner Live

*डॉ. गुंजन सोनी ने जयपुर में विधायक जेठानंद व्यास के स्वास्थ्य का जाना हाल*
soni

*जयपुर, 18 जून 2025:* सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बुधवार को जयपुर के शेल्बी अस्पताल में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के स्वास्थ्य की कुशल-क्षेम पूछी। विधायक व्यास ने हाल ही में अपने घुटनों का ऑपरेशन करवाया, जो प्रसिद्ध चिकित्सक *डॉ. दीपक सैनी* द्वारा किया गया। विधायक अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी रिकवरी संतोषजनक है।
डॉ. सोनी ने अस्पताल पहुंचकर विधायक व्यास से मुलाकात की और उनकी रिकवरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की टीम के प्रयासों की सराहना की और विधायक के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की।
विधायक व्यास ने डॉ. सोनी के इस सद्भावपूर्ण कदम की सराहना की और अस्पताल के स्टाफ व डॉ. दिनेश सैन की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय समुदाय और समर्थकों ने भी विधायक के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
16:45