Bikaner Live

*युग पुरुष डॉ.सूरज प्रकाश जी की जयंती -त्याग एवं संस्कारों से परिपूर्ण जीवन मूल्यों की राह पर चलने का संकल्प_ मीरा शाखा*
soni

…….बीकानेर 28 जून 2025 मीरा शाखा बीकानेर द्वारा भारत विकास परिषद् के संस्थापक युग पुरुष डॉक्टर सूरज प्रकाश जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वंदे मातरम गीत गायन,भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करने के पश्चात् श्रीमती शशि चुग रीजनल सचिव ने डॉक्टर सूर्य प्रकाश जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत विकास परिषद् के उत्थान, सेवा एवं समर्पण में बिताया। उपस्थित सभी ने श्रद्धा पूर्वक उन्हें याद करते हुए उनके त्याग एवं संस्कारों से परिपूर्ण जीवन मूल्यों की राह पर चलने का संकल्प लिया तत्पश्चात पुण्यार्थम केंद्र के बच्चों को श्रीमती अर्चना सक्सेना मीरा शाखा अध्यक्ष व हेमा सिंह ने पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कागज के लिफाफे बनाने सिखाए ।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्टेशनरी व जलपान वितरित किया गया। पुण्यार्थम के पदाधिकारी पूनम राईका ने भारत विकास परिषद मीरा शाखा का धन्यवाद दिया l

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:18