


बीकानेर में हुई तेज बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल दी। सूरसागर में गंदे पानी की आवक तथा जाम नालों को लेकर इलाके के बाशिंदों ने रोष जताया। इस बीच मौके पर अधिकारी पहुंचे। बीजेपी के युवा नेता युवराज व्यास ने बताया कि नगर निगम की सहायता से जाम नाले खुलवाए गए। बीडीओ आयुक्त अर्पिता गुप्ता मय अधिकारी और साथ में नगर निगम के इंस्पेक्टर बुलाकी व्यास पहुंचे। इलाके के लोगों ने बताया कि पुरानी गिन्नी हनुमान हत्था, मेहरो का मोहल्ला, 12 महादेव मंदिर के पास जो गंदा पानी है उसको जल्दी निकला जाए व सूरसागर में जो दीवार बन रही है उसके पास एक नाला है जो रिसाव कर रहा है उसको बंद करवाया जाए और जो गंदा पानी अभी इस बारिश में सूरसागर में आया है उसे जल्दी से जल्दी बाहर निकाल कर वापस दीवार का काम शुरू किया जाए । इस दौरान आदर्श शर्मा, सत्यनारायण आचार्य महाराज, विनोद पांडे अभिमन्यु सिंह राठौड़, धीरज व्यास, पप्पू राजपुरोहित भुवन व्यास(कैमरा मेन )गजेंद्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।