सादुलशहर(राजू सोनी):प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ओर तीसरी लहर को देखते को राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर सख्ती शुरू कर दी है।पुलिस पुलिस महानिरीक्षक सतकर्ता जयनारायण शेर ने सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सादुलशहर पंहुचे ओर बॉर्डर के हालात का जायजा लिया। बॉर्डर पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सघन जांच के बाद ही टूरिस्ट को प्रवेश देने के निर्देश दिए।आईजी के साथ सादुलशहर थाना प्रभारी सतवीर मीणा व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। आईजी ने राजस्थान-बॉर्डर के हालात देखे। पंजाब ,हरियाणा, समेत देशभर में अलग-अलग जगहों से आने वाले लोगों के राजस्थान की सीमा में प्रवेश से पहले कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाने के निर्देश दिए। आईजी ने प्रत्येक वाहन के साथ यात्रियों के दोनों डोज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांच करने या नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के निर्देश दिए।
आईजी ने कहा कि बॉर्डर पर पतली चेक पोस्ट के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। जो लगातार बॉर्डर की निगरानी कर रहे है। इसके बाद आईजी सादुलशहर पुलिस थाने पंहुचे। ऑफिस कार्यलय में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाए।