Bikaner Live

देशनोक नगर पालिका अनुमानित बजट बैठक पालिका सभागार में
soni

देशनोक दिनांक 14.02.2022 को नगर पालिका सभागार में नवगठित मण्डल की वर्ष 2022-23 अनुमानित बजट बैठक श्री ओम प्रकाश मून्धडा, अध्यक्ष नगर पालिका की अध्यक्षता में रखी गई अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने बजट भाषण मेें आगामी वितिय वर्ष हेतु अनुमानित बजट 32.04 करोड़ का प्रस्तुत किया बजट को सभी पार्षदगणों ने ध्वनिमत से पारित किया इस अवसर पर गांव के विकास कार्याे के बारे में चर्चा कि गई जिसमें अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त पार्षदों को विश्वास दिलाया गया की आगामी 4 वर्षो में देशनोक कस्बे के विकास में कोई कोर कसर नही रखी जायेगी एवं एकरूपता से सभी वार्डो में विकास कार्य करवाये जायेगें। अध्यक्ष महोदय के द्वारा सदन को अवगत करवाया गया की पूरे कस्बे में गुणवता पूर्वक सड़को एवं सिविर लाईन का निर्माण करवाया जायेगा। सिविर ट्रीटमेंट प्लान का 90 लाख रूपयंे, विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए 20 लाख रूपये,महात्मा गांधी इग्लिश मीडिय विद्यालय के निर्माण के लिए 150 लाख रूपये, महाविद्यालय की चार दीवारी बनाने के लिए 35 लाख रूपये, खेल स्टेडियम के लिए 100 लाख रूपये, अनेक स्थानो पर शौचालय बनाने के लिए 75 लाख रूपये, हर घर नल से जल की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए 20 लाख रूपये, उपतहसील के भवन के जीणोधार के लिए 25 लाख रूपये,गौ वंष एवं अन्य आवारा पशु धन की सेवाओं के लिए 35 लाख रूपये, कर्मचारी कल्याण एवं पूराना बकायाओं के लिए 100 लाख रूपये एवं अन्य सरकारी विभागों में अतिआवष्यक कार्य हेतु 75 लाख रूपये का प्रस्ताव रखा गया। इस अवसर पर बैठक में उपाध्यक्ष तनुजा कंवर, नेताप्रतिपक्ष प्रियंका चारण, मनोज, कांन्ता, षान्तिलाल भूरा, सीतादान बारठ, आवडदान, चम्पालाल रेगर, रमेश कुमार, हंसाराम, गोपालाराम, सहस्त्र किरण चारण, पवन कुमार, मनोज सिंह, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, गजानन्द स्वामी, चंडीदान, ललिता देवी, नथमल सुराणा, भवरी देवी, सीमा देवी, मीना बानो पार्षदगण उपस्थित रहें। पालिका कार्मिक मौहम्मद सफरराज, सुरेन्द्र चौधरी, रविकुमार मोदी, दिपेन्द्र सिंह, मूलचन्द जोशी, सुनील चौधरी, गिरवर दान, दिनेश कुमार, भंवर लाल उपस्थित थें। अन्त में अधिषाषी अधिकारी के द्वारा आये हुए सभी महानुभवों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ बजट सभा समापन की घोषणा की।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!