Bikaner Live

राजस्थान के 47 तथा बीकानेर ने जीते 28 नेशनल मेडल…
क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप गोवा में हुई सम्पन्न…
soni

राजस्थान के 47 तथा बीकानेर ने जीते 28 नेशनल मेडल…
क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप गोवा में हुई सम्पन्न…

बीकानेर गोवा।
क्वानकिडो फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में क्वानकिडो एसोसिएशन आफ गोवा द्वारा पणजी स्थित डाॅन बोस्को हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय क्वानकिडो चैम्पियनशिप का मेडल सेरेमनी के साथ समापन किया गया।
क्वानकिडो फैडरेशन इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल, नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार, नेशनल जोइंट सेक्रेटरी राजेश सैनी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा स्टेट इंचार्ज सहित नेशनल रेफरीज को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि नेशनल चैम्पियनशीप में 19 राज्यों से 545 एथलीट ने भाग लिया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के 43 सदस्यी दल ने क्योरगी तथा क्वांस इवेंट्स में 47 मेडल्स प्राप्त किये तथा राष्ट्रीय स्तर पर महिला वर्ग में थर्ड ट्राफी प्राप्त की। जिसमें बीकानेर जिले के 22 सदस्यी दल ने 28 नेशनल मेडल जीत कर बीकानेर जिले का नाम रोशन किया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर सभी विजेता खिलाड़ियों को क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान स्टेट सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार, बाबुलाल मलिंडा, स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत, सुरेश कुमार, हिमांशु डांगी तथा राकेश ओझा ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई।

इन्होंने जीते नेशनल मेडल

06 गोल्ड : पूजा भांभू, सुधा तिवारी, शोभा सारस्वत, अनीशा बिश्नोई, अन्नु कुमावत, देवेन्द्र सारस्वत।
13 सिल्वर : जयश्री बांद्रा, ऐश्वर्या पुरोहित, योगिता स्वामी, दीपांशु स्वामी, हिमांशु सारस्वत, जयकिशन जोशी, धनंजय सारस्वत, तरुण कुमार राठी, गोविंद राम केवटिया, वैभव सारस्वत।
09 ब्रोंज मेडल : दीपा स्वामी, पार्वत तरड़, प्रीती स्वामी, प्रियंका, दिव्या स्वामी तथा राजेश साध।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!