Bikaner Live

” गुड टच – बैड टच ‘ पर कार्यशाला आयोजित “..,..
soni

नोखा !25 june 2022 जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा संचालित शक्ति अभियान नवाचार अन्तर्गत ‘ गुड टच – बैड टच ‘ एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन नगर पालिका हॉल में रखा गया । कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित करवाया गया जिसमें शिक्षा विभाग , चिकित्सा विभाग , पंचायत समिति , बाल अधिकारिता महिला अधिकारिता व आईसीडीएस विभाग को शामिल रखा गया । शक्ति अभियान का उद्देश्य वर्तमान समय में बिगडते लिंगानुपात को सुधारने जिले को एनीमिया मुक्त करने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और गुड टच – बैड टच के प्रति आमजन को जागरूक किया जाना है । इस अभियान से बेटियों व महिलाओं को स्वस्थ रहने व उचित वातावरण दिया जाना है । अभियान की रूपरेखा अनुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण उपरान्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाना है । कार्यक्रम के तहत् 1 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को गुड टच व बैड टच एवं माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जावेगा । साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 1000 हजार ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी जाकर आगामी प्रशिक्षण रूपरेखा तैयार की गयी हैं । श्री गिरिराज सिंह राठौड , बाल विकास परियोजना अधिकारी , नोखा द्वारा कार्यक्रम का संचालन व शक्ति अभियान के उद्देश्यों व महत्वों के बारे में समस्त संभागियों को बताया । श्री राठौड द्वारा कुपोषण के आंकड़ों पर जानकारी दी व बच्चों में शुरूआती लक्षणों के साथ ही उपाय व पोषण के बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल रूप में विकसित किया जाना व केन्द्रों पर पोषण वाटिका विकसित करवाया जा रहा है जिसके माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य पोषण का उत्तम लाभ दिया जाना है डॉ ० पिंकी , स्वास्थ्य विभाग , नोखा द्वारा स्वास्थ्य के मानकों के बारे में उपस्थित प्रशिक्षणार्थीियों को बताया जिसमें महिलाओं में माहवारी के समय स्वच्छता के प्रति लापरवाही से होने वाले बीमारियों की चर्चा की गयी । जिले में 59 फिसदी महिलाओं में एनीमिक प्राप्त हो रही है इस हेतु उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना है । पोषण के साथ राज्य सरकार की उडान शक्ति योजना के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण करवाया जाना है श्री विक्रम जी , खेमाराम जी प्रशिक्षकों द्वारा जिला प्रशासन नवाचार के कार्यों को चरणबद्ध प्रशिक्षणार्थियों को बताया । इसी चरण में आगामी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण व जुलाई से प्रति शनिवार कार्यशाला आयोजन की जानकारी दी । श्रीमती मंजू भांभू , महिला पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता , नोखा द्वारा ग्राम पंचायतों पर जनप्रतिनिधियों , पंचों , साथिनों , आंगनबाडी कार्यकर्ता , एएनएम , सहायिका , अध्यापक आदि को शामिल रख कार्यशाला आयोजन व नवाचार का प्रचार – प्रसार करने की बात कही । साथिनों को जाजम बैठकों , पुकार कार्यक्रमों , ग्राम बैठकों में मुद्दा शामिल करने हेतु कहा गया एवं शक्ति योजना को सफल बनाने हेतु एक जुट होकर घर व समाज स्वस्थ करवाने हेतु प्रेरित किया गया । श्रीमती स्वाति , एसडीएम व श्री नरेन्द्र जी तहसीलदार नोखा द्वारा कार्यक्रम के उद्धेश्यों को पूर्ण करने हेतु समस्त संभागियों व माताओं को प्रेरित किया ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!