Bikaner Live

सरकार प्रवर्तित ऋण योजनाओं के आवेदनों का हो समयबद्ध निस्तारण
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
soni


बीकानेर, 1 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सरकार प्रवर्तित ऋण योजनाओं के तहत समय पर ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को इनका लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर शुक्रवार को जिले में कार्यरत 31 बैंकों द्वारा सरकारी ऋण योजनाओं के तहत ऋण वितरण की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इन बैंकों द्वारा अब तक 7 हजार 91 आवेदनों के विरूद्ध सिर्फ 1 हजार 158 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। इसमें एसबीआई के 731 प्रकरणों के अलावा शेष बैंकों की प्रगति अत्यंत कम है। लगभग एक दर्जन बैंकों द्वारा एक भी आवेदक को ऋण वितरित नहीं किया गया है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और अगली बैठक से पहले अब तक प्राप्त सभी प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि योजना के तहत अधिक से अधिक नए आवेदन लिए जाएं तथा यह आवेदन बैंकों को भिजवाए जाएं। बैंकों द्वारा इनकी नियमित समीक्षा हो। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को बैंकों में खाता खुलवाने में बेवजह परेशानी नहीं हो। दिव्यांगों के आवेदनों को बैंकों द्वारा प्राथमिकता से लिया जाए तथा इन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, पीएमईजीपी, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत ऋण वितरण की प्रगति पर भी असंतोष जताया।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक एमएमएल पुरोहित, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!