Bikaner Live

जहां हाथ रखो वहीं दर्द.. कुछ ऐसा बीमार हो चला है श्रीडूंगरगढ़ शहर
soni

जहां हाथ रखो वहीं दर्द.. कुछ ऐसा बीमार हो चला है श्रीडूंगरगढ़ शहर।


यूथ कांग्रेस के सर्वे में आया कड़वा सच सामने।
श्रीडूंगरगढ़ 24 जुलाई 2022। जहां हाथ रखो वही दर्द, कुछ ऐसा बीमार हो चला है श्रीडूंगरगढ़ शहर, यही कड़वा सच निकल कर सामने आ रहा है यूथ कांग्रेस द्वारा छोटे छोटे खर्चो में समाधान होने वाली बड़ी बड़ी समश्याओ के समाधान के लिए कस्बे में चलाए गए हर गली, हर चौराहे के सर्वे में। पालिका, जलदाय विभाग और विद्युत निगम के अधिकारियों द्वारा कस्बे के प्रति बरती जा रही उदासीनता के कारण कस्बेवासी अनेको समस्याएं झलने को मजबूर हैं और सड़कों पर आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं। ऐसे में इन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाये यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गत 18 जुलाई से कस्बे की गलियों में घूम रहे हैं। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि अभी तक कस्बे में वार्ड 1, 2, 7, 8, 13, 15, 16, 17, 18, 20, 23, 24, 25, 30, 31, 32, 33 सहित 20 वार्डो का सर्वे हो चुका है और हर वार्ड, हर मोहल्ले में हालात विपरीत सामने आए हैं और हर गली में आम नागरिक सामान्य जीवन जीने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। सर्वे पूर्ण होने के बाद स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही को प्रमाण सहित बीकानेर ओर जयपुर तक बैठे अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और हर हालत में समाधान करवाने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। सर्वे करने वाली टीम में शुभम शर्मा,मोहसिन खान,राहुल वाल्मीकि,विवेक प्रजापत, किशन वाल्मीकि ,रामावतार बाना, अमरचंद प्रजापत, योगेश आदि कार्यकर्ता शामिल हैं जो हर दिन अपनी शक्ति और श्रम इस अभियान में लगा रहे हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!