सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लिवाली जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 60,000 के स्तर को पार कर गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 141.62 अंक बढ़कर 59,983.83 पर था, हालांकि जल्द ही यह 165.9 अंक की तेजी के साथ 60,008.11 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 48.25 अंक चढ़कर 17,873.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज,
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सपोर्ट के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज मंगलवार को सप्ताह की अच्छी शुरुआत की. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बाजार में कारोबार बंद रहने से सप्ताह की शुरुआत भी आज ही हुई. घरेलू मोर्चे पर ज्यादातर बड़े शेयरों की तेजी के दम पर दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फायदे के साथ बंद हुए !
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन से ही तेजी में कारोबार कर रहा है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 212 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 59,675 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 100 अंक की तेजी के साथ 17,800 अंक के पास पहुंच चुका था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 42 अंक मजबूत होकर 17,827 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 320 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 59,780 अंक के पार कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी करीब 90 अंक चढ़कर 17,790 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
संकलन मीडिया सूत्रों से