Bikaner Live

अपने बंद मकान में मृत मिला सुनील सोनी पुलिस जांच में जुटी
soni

बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके स्थित एक बंद मकान में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि रानीबाजार पुलिए के पास एक बंद मकान में एक व्यक्ति का शव मिला है। क्षेत्र के लोगों ने इत्तिला दी कि एक बंद मकान से जबरदस्त बदबू आ रही है। इत्तिला मिलने के साथ पहुंची मौके पर पहुंची। जहां बंद मकान को खोला तो वहां एक जने का शव मिला है। शव पांच-छह दिन पुराना होने की आशंका है। बता दें कि मकान बाहर से बंद था।
बीकानेर सुनील सोनी पुत्र सुभाषचंद्र सोनी उम्र लगभग 38 वर्ष अपने निवास शकुंतला भवन के सामने , रानी बाजार बीकानेर में मृत अवस्था में मिला । कोटगेट थाना अधिकारियों व अन्य अधिकारियों की निगरानी में असहाय सेवा संस्थान , बीकानेर के राजकुमार खड़गावत , ताहीर हुसैन , रमजान , मो . जुनैद , रामा ओड ने शव को उठाकर खिदमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर व सोएब भाई के सहयोग से उनकी एंबुलेंस में डालकर पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया । अब्दुल सत्तार और हुसैन खां भी साथ रहे । शव की हालत देखकर यह लगता है कि शायद यह 5 से 7 , दिन पहले ही इसकी मृत्यु हो चुकी है । शव की स्तिथि गंभीर , थी ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:48