Bikaner Live

जमीअत उलमा-ए-हिन्द, शाखा बीकानेर आयोजित रक्तदान शिविर
soni

जमीअत उलमा-ए-हिन्द, शाखा बीकानेर की जानिब से हाल ही में आयोजित रक्तदान शिविर शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन सभी कार्यकर्ताओं को, जिनका सहयोग शिविर की सफलता में रहा, “मौलाना सैयद अरशद मदनी सेवा सम्मान” से नवाज़ा गया।

यह कार्यक्रम मौलाना इस्माईल साहब (अध्यक्ष, जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होंने अपने खिताब में सभी कार्यकर्ताओं का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और समाज में मिल-जुलकर इंसानियत की भलाई के ऐसे कामों को जारी रखने की तरगीब दी।

निजामत (संचालन) के फरायज मौलाना फारुक क़ासमी साहब (अध्यक्ष, जमीअत उलमा-ए-हिन्द, खाजूवाला यूनिट) ने ख़ूब अंदाज़ में अंजाम दिए। साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में आयोजन की सराहना करते हुए जमीअत की सामाजिक और इंसानी सेवाओं को वक्त की ज़रूरत बताया।

मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी साहब (महासचिव, जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर) ने जमीअत की जानिब से चल रहे मौजूदा कामों की तफ़सीली रिपोर्ट पेश की और भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी।

मौलाना ताज मोहम्मद साहब ने जमीअत उलमा-ए-हिन्द का तआरुफ़ पेश करते हुए इसके मक़ासिद और तासीस के पीछे के जज़्बे को बयान किया।
मौलाना अकबर साहब (32 हैड) ने समाज में फैली बुराइयों की तरफ तवज्जोह दिलाते हुए सुधार, भाईचारे और मोहब्बत से रहने की नसीहत की।

कार्यक्रम में मौलाना अकबर दंतौर, मौलाना इस्माईल साहब, क़ारी साबिर साहब, मौलाना मारूफ, हाफिज अब्दुल जलील, राशिद कोहरी, सैयद इमरान, अब्दुल कय्यूम ख़िलजी, हाफिज शोएब, हाफिज अजमल हुसैन, सईद नेताजी आदि की मौजूदगी रही।
इन्हीं हस्तियों के हाथों से कार्यकर्ताओं को मैडल व प्रशंसा पत्र पेश किए गए।

जमीअत उलमा-ए-हिन्द, शाखा बीकानेर आने वाले समय में भी समाज सेवा, इंसानियत की खिदमत और यकजहती के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए इसी जज़्बे से काम करती रहेगी

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
10:43