Bikaner Live

कन्या भ्रूण हत्या की आशंका के चलते कोलायत में जांच करेगी विशेष टीम
soni


जन्म पर लिंगानुपात की गहन समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि जिले की एसआरबी गत माह की तुलना में 24 अंकों से बढ़कर 969 दर्ज हुई है परंतु ब्लॉक कोलायत, डूंगरगढ़ तथा एसडीएम जिला अस्पताल के एसआरबी में अप्रत्याशित रूप से कमी दर्ज की गई है। यानिकी लड़कियों के जन्म में कमी दर्ज की गई है। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ड्रग इंस्पेक्टर, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक तथा ब्लॉक सीएमओ की खंड स्तर पर टीम गठित की जाए जो अवैध गर्भपात जैसे कृत्यों से जुड़े व्यक्तियों, संस्थानों को व भ्रूण हत्या से संबंधित दवाइयों के अवैध भंडारण, क्रय, विक्रय करने वाले व्यक्तियों संस्थानों के विरुद्ध कार्यवाही करेगी। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने 25 सप्ताह के गर्भ काल में सोनोग्राफी करवाने वाली महिलाओं जिनका गर्भपात भी हो गया हो, का भौतिक सत्यापन भी करने के निर्देश दिए।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश डिप्टी, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, डीटीओ डॉ सीएस मोदी, निशुल्क दवा योजना प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ मनुश्री सिंह, डीएनओ मनीष गोस्वामी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, डीपीसी एनसीडी इंद्रजीत सिंह ढाका ने अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी समस्त ब्लॉक सीएमओ, बीपीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व यूपीएचसी के प्रभारी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंस द्वारा ब्लॉक स्तर से समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से जुड़े रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!