Bikaner Live

देशनोक में 12 कोसी पवित्र ओरण परिक्रमा मेले की सुचारू व्यवस्था को लेकर…ज्ञापन.
soni

देशनोक में 12 कोसी पवित्र ओरण परिक्रमा मेले की सुचारू व्यवस्था को लेकर श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह , उपाध्यक्ष सीता दान बारठ घेवर दान ने बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को ज्ञापन सौंपकर आगामी आस्था के महापर्व ओरण परिक्रमा मेले में यातायात प्रबंधन, रोडवेज प्रबंधन,रेलवे प्रबंधन,पुलिस प्रबंधन मय लेडीज पुलिस सहित कमांडो प्रबंधन की मांग रखी

ज्ञापन में बताया कि ओरण परिक्रमा के दोनों तरफ बीच मे राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है । देशभर से आए श्रद्धालुओ को राष्ट्रिय राजमार्ग से गुजरना पड़ता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से रुट को डाइवर्ट करने की मांग की

गौरतलब है कि 12 कोसी पवित्र ओरण परिक्रमा इस बार 6 ओर 7 नवम्बर दो दिन होगी ओरण परिक्रमा के चलते मन्दिर 24 घण्टे खुला रहेगा जिसमे मन्दिर निजी प्रन्यास की ओर से पूर्व में सूचना जारी कर दी गई है कि दीपक व धूप बत्ती जलाना पूर्णतया निषेध रहेगा । परिक्रमा मार्ग पर कही पर भी अस्थाई रूप से दुकान लगाना पूर्णतया निषेध है । प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबन्द रहेगा

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!