Bikaner Live

पीपा क्षत्रिय समाज का छठा सामूहिक विवाह शुक्रवार को
श्री पीपा क्षत्रिय ट्रस्ट में हुई तैयारी बैठक-13 जोड़े बंधेगें वैवाहिक बंधन में
soni


बीकानेर। पीपा क्षत्रिय समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन-2022 कार्तिक सुदी ग्यारस, शुक्रवार 4 नवंबर को शिव वैली स्थित ज्योतिबा फूले भवन में आयोजित होगा। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश बडग़ुजर ने बताया कि पीपा क्षत्रिय समाज का यह छठा सामूूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है। इसमें तुलसीजी एवं शालिग्रामजी सहित कुल १३ जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेगें। अध्यक्ष बडग़ुजर ने बताया कि समिति के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों सहित संपूर्ण पीपा क्षत्रिय समाज में उत्साह का माहौल है।


घर-घर दिए निमंत्रण पत्रिका
वैवाहिक समिति की ओर से बीकानेर सहित महानगरों एवं शहरों में रहने वाले समाज के गणमान्यजनों को निमंत्रण भेजकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के पीपा क्षत्रिय समाज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी निमंत्रण पत्रिका दी जा रही है। इसके अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों को भी आमंत्रण दिया गया है।
यह रहेगा मुख्य कार्यक्रम
समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बडग़ुजर ने बताया कि सामूहिक विवाह का मुख्य कार्यक्रम विक्रम सम्वत् २०७९, कार्तिक सुदी इग्यारस, शुक्रवार 4 नवंबर को सुबह शुरू होगा। प्रातः 8.30 बजे नोखा रोड स्थित शिव वैली के मुख्य द्वार से बिनौली निकाली जाएगी। यह बिनौली ज्ञान विधि महाविद्यालय के सामने, ज्योतिबा फूले भवन तक जाएगी। जहां, छड़ी दस्तूर के बाद सुबह 9 बजे मुख्य द्वार पर दुल्हों की आरती उतारने का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात दुल्हे स्टेज मण्डप पर विराजमान होंगे। सुबह 10 से 10.30 बजे तक वरमाला का कार्यक्रम संपन्न होगा एवं फेरों का कार्यक्रम होगा।  वहीं, करीब 11से 12.15 बजे तक अतिथियों एवं भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा एवं प्रीतिभोज का आयोजन होगा। शाम 4.30 बजे से विदाई समारोह आरंभ होगा।
हर व्यवस्था के लिए कार्यकर्ता तैयार
स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा  आने वाले आगंतुक अतिथियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।  वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों, दुल्हा-दुल्हन पक्ष और समाज के लोगों द्वारा बान भरवाए जाने की रस्म के लिए आयोजन स्थल पर ही काऊंटर की व्यवस्था की गई है।  इसके अलावा भोजन व्यवस्था की, पेयजल और अन्य सेवाओं के लिए भी अलग से टीम बनाकर व्यवस्था सौंपी गई है।
-यह बंधेंगे परिणय सूत्र में
श्री शालिग्राम जी एवं तुलसी जी, अमितकुमार चौहान (बीकानेर) संग मैना पंवार(सुजानगढ़), लाखनसिंह पंवार (सुजानगढ़) संग कुसुम चौहान (बीकानेर) , विनय दहिया (जयपुर) संग आस्ता टाक (सरदारशहर), डूंगरमल पडि़हार (नागौर)संग, उर्मिला सोलंकी (नौखा),पुखराज दैया(नोखा) संग जुगल सोलंकी (नोखा), लक्ष्मण चावड़ा (जोधपुर) संग ज्योति गोयल (नागौर), संदीप चौहान (नोखा) संग मैना गोयल (नागौर), नवरतन गोयल (नागौर) संग रेखा चौहान (नोखा), कालूराम दैया (हिंसार) संग कोमल सोलंकी (बीकानेर), नितिन प्रकाश टाक (महाराष्ट्र) संग गरिमा सोलंकी (बीकानेर),पूनमचन्द दैया (बज्जू खालसा) संग काजल सोलंकी (खाजूवाला), लालचन्द बडग़ुजर (गुड़ा, कोलायत) संग अन्नु कच्छावा (रावलामंडी, श्रीगंगानगर) परिणय सूत्र में बंधेंगे।
भामाशाहों का होगा सम्मान
सचिव राजकुमार कच्छावा ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम के साथ  अतिथियों एवं भामाशाहों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसकी अध्यक्षता पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर के संरक्षक ओमप्रकाश बडग़ुजर करेंगे। मुख्य अतिथि रतलाम से बलवीरसिंह राठौड़, पीपा क्षत्रिय समाज सभा, उदयपुर के अध्यक्ष मनोहर गोयल, समाज के चौखला बागड़ महासभा अध्यक्ष  शांतिलाल चौहान होंगे। विशिष्ट अतिथि एसपीएसके शिक्षण फाउण्डेशन, मुंबई के निदेशक सोहनलाल परमार, अखिल भारतीय श्री पीपा समाज सभा, उदयपुर के योजना मंत्री नरेश पंवार, राजस्थान पत्रिका, इन्दौर के चीफ रूपराज गोयल, जोधपुर के नरेन्द्र दैया, पांच पट्टी बाड़मेर के अध्यक्ष ओंकारसिंह चावड़ा, सी.ए. जयपुर,ओमप्रकाश सोलंकी तथा अतिथि के रूप में दीपक टाक जयपुर, ओम गोयल सूरत,  डॉ.  लक्ष्मीनारायण दैया नापासर, भीमराज पंवार अहमदाबाद, सी.ए. ब्रज गोपाल दैया बीकानेर, लीलाधर गोयल नोखा, के.सी. दहिया फतेहबाद, लूणाराम टाक तांतवास, महेन्द्र गोयल नागौर, देवन्द्र दैया कोलकाता शामिल होंगे। 

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!