Bikaner Live

पॉजिटिव स्टोरी – “पौधों की नर्सरी से फैला रहे हरियाली और खुशहाली…”
soni

बीकानेर 12 नवंबर 2022 हल्की सर्दी का मौसम सुहानी धूप और गार्डन में रंग बिरंगे फूल एक विशेष आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं अब समय फुलवारी का ही है सर्दी के मौसम में लाजवाब पौधों में फूलों का आना प्रारंभ हो चुका है हैप्पी गार्डन नर्सरी कल्ला पेट्रोल पंप के सामने रंगा कॉलोनी मैं स्थित शानदार फुलवारी की पौध उपलब्ध है ! फुलवारी में गेंदा, गुड़हल, गुलाब, मछली पाम, किसपाम, देशी नीबू, किसपास, देशी नीबू, 12 मासी आम, सदा सुहागिन, बीजू आम, साइकश, तुलसी, बाहर मासी, चमेली, रातरानी, चाइन चांदनी, बोतल पाम, हर सिंगार, सर वचन, जगन्नाथी, तासीन, काला, नीला, सफेद, पीला गुलाब आदि शामिल हैं।

नर्सरी में पौधों की बेल द्वारा हार्ट सिंबल पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया पौधों की समुचित देखभाल के लिए प्रशिक्षित माली उपलब्ध है उपहार स्वरूप देने के लिए विशेष प्रकार के जेड प्लांट क्रासुला प्लांट मनी प्लांट तुलसी की पोध भी उपलब्ध कराए जाते हैं!

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!