Bikaner Live

पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मंडल का स्थापना दिवस मनाया गया
soni

पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मंडल का स्थापना दिवस मनाया गया

मंडल प्रमुख श्री संजीव सिंह जी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय होने के बाद 22 जून 2020 को बीकानेर में पंजाब नेशनल बैंक का मंडल कार्यालय बनाया गया था

यहां मंडल बनने के बाद बीकानेर मंडल के व्यवसाय में काफी बढ़ोतरी हुई है बीकानेर मंडल में पंजाब नेशनल बैंक की 62 शाखाओं में लगभग कुल 3500 करोड़ की जमायें हैएंव 2100 करोड़ के अग्रिम है तथा मंडल निरंतर अपने व्यवसाय में वृद्धि करता जा रहा है इस मौके पर उपस्थित मिड कॉरपोरेट सेंटर के एजीएम श्री स्नेह कुमार सिंघल एंव मुख्य प्रबंधक नागेश कंसल ने बताया कि यहां के शहर के एमएसएमई सेक्टर के व्यवसाय एंव उनकी जरुरतों को देखते हुए बीकानेर शहर में मिड कॉरपोरेट सेंटर भी पंजाब नेशनल बैंक ने बनाया है जो केवल एक करोड़ से ऊपर के ऋण की स्वीकृति करता है ताकि उनको अच्छी बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा सके ।उपमंडल प्रमुख श्री विष्णु लाल बाला ने कहा कि बीकानेर में नया मंडल बनने के बाद यहां के दूरदराज एवं शहर में बैंकिंग आवश्यकताओं को देखते हुए आने वाले साल में कुछ नई शाखाएं खोलने के बारे में विचार किया जा रहा है ,बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राम प्रताप गोदारा ने बैंकिंग टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से घर बैठे ग्राहकों के खाते खोलने की सुविधा शुरु की है,
इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले ग्राहक को अपनी कुछ मुलभूत जानकारियां ऑनलाइन भरनी होती है उसके पश्चात बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से ग्राहक के केवाईसी दस्तावेजों की जांच की जाती है एवं ऑनलाइन ही खाता नंबर प्रदान किया जाता है इस प्रक्रिया में ग्राहक को शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है अर्थात चेकबुक/कार्ड भी घर पर भेजे जाते हैं ,मंडल की स्थापना होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक पिछले 1 साल से लगातार सीएसआर एक्टिविटी के तहत तरह-तरह की गतिविधियां लगातार करता आ रहा है इसी क्रम में आज स्थापना दिवस के मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ने अपना घर वृद्ध आश्रम वृंदावन एंक्लेव बीकानेर में आश्रम की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 40 गद्दे भेंट किए तथा भविष्य में भी उनको आवश्यकता अनुसार सहायता करने का भरोसा दिया इस मौके पर श्री चंद्रकांत व्यास एवं परीक्षित भार्गव की मौजूद रहे एंव बताया कि आज पीएनबी के स्टाफ द्वारा कपडे़ एकत्रित कर जरूरतमंदों में वितरित किए गए।
पंजाब नैशनल बैंक, शाखा एमसीसी, बीकानेर की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर एमसीसी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसके अंतर्गत इक्कीस छायादार पौधे रोपित किए गए। इस दौरान एमसीसी प्रमुख श्री स्नेह कुमार सिंहल, सीपीसी प्रमुख श्री आदित्य अग्रवाल, सीएमसी प्रमुख श्री हेमन्त सोनगरा तथा संगामी लेखा परीक्षक श्री नागेंद्र सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!