Bikaner Live

66 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता बाबा छोटूनाथ जी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में चल रही है
soni


पवन सोनी – नोखा,21 नवम्बर 2022, स्थानीय विद्यालय बाबा छोटुनाथ जी रा.उ.मा.वि. नोखा में 66 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2022-23 के अन्तर्गत “टग ऑफ वार”(रस्सा-कशी)के दूसरे दिन सोमवार 21 नवम्बर 2022 को प्रतियोगिता के लीग मैच संपन्न हुए। संयोजक एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नारायण दत्त सारस्वत ने बताया कि
17 वर्ष छात्रावर्ग में 24 टीमों के बीच 28 लीग मैच संपन्न हुए जिनमें से चुरू,नागौर, भीलवाड़ा, जालौर,पाली,गंगानगर, बीकानेर,सीकर की 8 टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया,
19 वर्ष छात्रावर्ग में 24 टीमों के बीच 25 लीग मैच संपन्न हुए जिनमें से बीकानेर,जयपुर, हनुमानगढ़,चुरू, पाली,चितौड़गढ़, नागौर, जोधपुर की 8 टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया,
17 वर्ष छात्रवर्ग में 24 टीमों के बीच 28 लीग मैच संपन्न हुए जिनमें निम्नलिखित 8 टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया,
19 वर्ष छात्रवर्ग में 26 टीमों के बीच 35 लीग मैच संपन्न हुए जिनमें 8 टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया,
बीकानेर जिले की सभी टीमें सुपर लीग में पहुंच गई है।
सुपर लीग के वर्गवार मैच 22 नवम्बर 2022 को सम्पन्न होंगे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!