*आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई कार्यक्रम में शामिल हुए*
पवन सोनी –
नोखा के केड़ली गांव में शहीद तुलछाराम सियाग की स्मृति में प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 251 युवाओं ने रक्तदान किया।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बने शहीद स्मारक पर राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पालिका अध्यक्ष नारायण झवँर शामिल हुए और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नोखा विधायक बे लाल बिश्नोई ने शहीद तुलसाराम के स्मारक बनाने के लिए 4 लाख रु विधायक कोष देने की घोषणा की। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शहीद की स्मृति में बनने वाले आधुनिक पुस्तकालय ओर उसके सामुदायिक भवन के लिए आधी राशि अपने विधायक कोटे से और आधी राशि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत करवाने की घोषणा की। विधायक विश्नोई ने इस अवसर पर शहीद के ससुराल नोखा के कँवलीसर गांव में विधायक कोटे से निकटवर्ती स्कूल में 5 लाख रु विधायक कोटे से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और कहा कि भारत की सीमा की रक्षा करने में किसान पुत्रों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता जब भी देश में सेना के जवानों की जरूरत पड़ी है उसमें सबसे पहले किसान के बेटे ने अपना सर्वोच्च बलिदान देने में कभी भी हिचक महसूस नहीं की।
रक्तदान कार्यक्रम रक्तदान कार्यक्रम में सरपंच एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपाराम जाट, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशनाराम सियाग, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवर लाल, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, पांचू प्रधान प्रतिनिधि, शहीद की वीरांगना उसके पुत्र, उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया