Bikaner Live

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर करेंगे मेडिसन विंग और साइकिल वेलोड्रम का शिलान्यास
soni

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर करेंगे मेडिसन विंग और साइकिल वेलोड्रम का शिलान्यास
सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का करेंगे लोकार्पण
बीकानेर, 22 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार को दोपहर 12 बजे होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।


मुख्यमंत्री श्री गहलोत राजकीय पीबीएम अस्पताल में श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट, मुंबई द्वारा बनाए जाने वाले मेडिसन विंग का शिलान्यास करेंगे।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालू एवं पूगल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गारबदेसर, अर्जुनसर, खिंयेरा, बेरासर तथा गुंसाईसर के भवनों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में बनने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम का शिलान्यास भी करेंगे।
वर्चुअल कार्यक्रम में ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा, केन्द्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग तथा मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य मौजूद रहेंगे।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, लूणकरणसर विधायक श्री सुमित गोदारा, नोखा विधायक श्री बिहारी लाल बिश्नोई, खाजूवाला विधायक श्री गोविंद राम मेघवाल, सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, श्रीमती सी. एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधि श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं श्री भंवर लाल झंवर जुड़ेंगे।
श्रीमती सी. एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री कन्हैयालाल मूंधड़ा, मुंबई से इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, सादुलपुर विधायक श्रीमती कृष्णा पूनिया और कुलसचिव श्री संजय धवन, विश्वविद्यालय से इस कार्यक्रम में जुडे़ेंगे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!