Bikaner Live

चार दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन
soni

देशनोक रिपोर्ट- कन्हैया लाल जोशी करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आज दिनांक 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया।

आरएससीईआरटी( उदयपुर ),एनसीईआरटी (नई दिल्ली) एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेले में प्रदेश के सभी 33 जिलों से लगभग 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमान नीरज के पवन विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी बीकानेर श्रीमान अशोक कुमार जी मार्गदर्शक श्रीमती कविता पाठक ,निदेशक आरएससीईआरटी(उदयपुर), राज्य स्तरीय मेला प्रभारी श्रीमती अनामिका चौधरी , परामर्षद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान राजकुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान सुरेंद्र सिंह भाटी और सहायक निदेशक श्रीमान मोहन सिहाग एवं नगर पालिका देशनोक के अध्यक्ष श्री मानव ओमप्रकाश मूंदड़ा आदि ने अपने उद्बोधन से बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि श्रीमान नीरज के पवन ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से सभी संभागियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर वैज्ञानिक श्रीमान देव अरस्तू ने विज्ञान मेले के आयोजन की बहता बताते हुए बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु प्रेरित किया मेले की व्यवस्था राज्य स्तरीय मेला सचिव श्री मुकेश सोनी व विद्यालय के शिक्षक व व्यवस्थापक श्री माधोदान द्वारा की गई। इस मेले को समुन्नत बनाने में श्री शांतिलाल जी सांड परिवार, श्री नरसिंहदास जी मोहता, श्री मेघराज जी कातेला, श्री नथमल जी, राजेंद्र जी नाहटा आदि देशनोक के प्रसिद्ध भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग दिया। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में शाला के वरिष्ठ अध्यापक व भामाशाह प्रेरक श्री माधोदान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।आज मेले के प्रथम दिवस क्विज व सेमिनार प्रतियोगिता आयोजित की गयी।राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के भव्य कार्यक्रम क का सफल मंच संचालन ओजस्वी वक्ता श्री चंडीदान कीनिया व्याख्याता दियातरा ने किया। अंत में विज्ञान मेले के संयोजक व प्रधानाचार्य श्री शक्तिप्रसन्न बीठू द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!