बीकानेर, 22 नवम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 15 से 22 नवंबर तक आयोजित एनसीसी के सीएटीसी कैंप के आख़िरी दिन मंगलवार को स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर कैप्टन एस.एल.राठी ने निर्वाचन विभाग के मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 17 साल से अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए वोटर हेल्पलाइन या एनवीएसपी ऐप की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से घर बैठे ही नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अब वर्ष में चार बार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को मतदाता सूची में नाम शामिल हो सकेगा।
कैंप कमांडेंट ने विद्यार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा के उपयोग का आह्वान किया।