Bikaner Live

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष ने किया खादी प्रदर्शनी का अवलोकन-खादी को प्रोत्साहित करने में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: शर्मा
soni


बीकानेर, 15 दिसंबर। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने बुधवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में चल रही संभाग स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि खादी के उत्पादों को विक्रय के लिए मंच उपलब्ध करवाने के दृष्टिकोण से यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि खादी एक विचार है, जिसका देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज के दौर में भी खादी बेहद प्रासंगिक है। नई पीढ़ी द्वारा खादी के उत्पादों को पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खादी को प्रोत्साहित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाई गई स्टाल्स का अवलोकन किया तथा स्टॉलधारकों से नवाचार करने का आह्वान किया। उन्होंने अब तक के विक्रय की जानकारी ली तथा कहा कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संभागीय अधिकारी मदन चंद स्वामी, हजारीमल देवड़ा, पर्यवेक्षक रवींद्र व्यास, राजेंद्र विश्नोई, राजूराम मेघवाल, छगन लाल मेघवाल, महेंद्र सोनी, हसरत अली, शिशुपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि संभाग स्तरीय खादी प्रदर्शनी की शुरुआत 5 दिसंबर को हुई तथा यह 24 दिसंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्शनी में खादी से जुड़े वस्त्रों की 25 स्टाल लगाई गई हैं।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!