बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जन आक्रोश यात्रा अभियान के अंतर्गत बुधवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, एड. मुमताज अली भाटी इत्यादि पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ बीकानेर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के 4 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार और जंगलराज के आरोप पत्रक वितरित किए।
जिला उपाध्यक्ष एड. अशोक प्रजापत ने बताया कि जनसंपर्क के पश्चात न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक रखी गई जिसमें बीकानेर के अधिवक्ताओं ने बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच खोलने की मांग को प्रमुखता से रखा । साथ ही अधिवक्ताओं को कार्यस्थल पर आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से भी पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी, जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, बीकानेर बार एसोसिएशन के सभापति और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एड. मुमताज अली भाटी के साथ जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ,जिला उपाध्यक्ष एड. अशोक प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष और जन आक्रोश यात्रा जिला संयोजक डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, महावीर रांका, एड. बिहारी सिंह राठौड़, एड. चतुर्भुज सारस्वत, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एड. श्यामसुंदर चौधरी, एस.सी. मोर्चा जिलाध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, रामकुमार व्यास, आशा पारीक, भारती अरोड़ा, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश पारीक, एड. आनंद बजाज एड. रघुवीर सिंह, एड. विजय कुमार पारीक, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एड. कुलदीप शर्मा, एड. सतवीर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।