श्री जैन पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रख्यात प्रतिभावान, समाजवादी और कर्मठ आईएएस श्री नवीन जैन, सचिव पंचायती राज एवं सुश्री प्रियंका कपूर, सलाहकार परिवार कल्याण, एनएचएम-राजस्थान द्वारा एक कुशल एवं प्रेरक सत्र आयोजित किया गया। बाल सुरक्षा’ । सत्र की शुरुआत श्री नवीन जैन, श्रीमती प्रियंका कपूर, अध्यक्ष विजय जी कोचर, सचिव सीए माणक जी कोचर और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रूपश्री सिपानी व शाला प्रबंधक श्रीमान विश्वजीत गौङ ने नवकार मंत्र और सरस्वती वंदना के साथ की आगंतुक अतिथियों को शॉल व बुके और एक मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया।
सभी विद्यार्थियों को शार्ट फिल्म दिखाकर गुड टच और बैड टच के बारे में प्रभावी तरीके से जानकारी दी गई। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को चाइल्ड सेफ्टी नंबर, नो, गो और टेल से जुड़े तीन महत्वपूर्ण शब्दों के बारे में बताया गया। उनके द्वारा हेल्पलाइन नंबर साझा किया गया था।
कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सत्र को आईएएस श्री नवीन जैन ने संबोधित किया। उन्होंने चाइल्ड सेफ्टी, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के बारे में जानकारी साझा की और उन्हें प्रत्येक के लिए आभारी होने का उपदेश दिया।
वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रूपश्री सिपानी ने स्मार्ट चाइल्डहुड सेफ चाइल्डहुड के सूत्रों का समर्थन करते हुवे धन्यवाद ज्ञापन किया । श्रीमती प्रीति पारीक एवं डॉ. ज्योति मिश्रा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।