Bikaner Live

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश….
soni


बीकानेर, 19 दिसंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों तथा अन्य विभागीय कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें तथा इनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण समय को कम किया जाए तथा निस्तारित प्रकरणों के रिलीफ एवं संतुष्टि प्रतिशत को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस सप्ताह के मद्देनजर सभी अधिकारी पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का दो दिवस में निस्तारित करें। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर विभागवार दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों का शिकायत निस्तारण का प्रतिशत कम हो तथा 60 दिवस से अधिक प्रकरण लंबित हो तो संबंधित विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागों की शिकायत राज्य स्तर पर लंबित है, उन विभाग के अधिकारी राज्य स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।
जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदूषित पानी एवं लीकेज शीघ्र ही दुरुस्त किए जाएं तथा पानी की गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने ऊर्जा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा रसद सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध अनुपालना में यदि कोई समस्या आती है, तो तुरंत उच्च स्तर पर अवगत करवाया जाए, जिससे समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। जिला कलक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि कार्कार्यों की प्रगति को बढ़ाया जाए। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सविना बिश्नोई, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
08:29