बीकानेर। शहर के अतिव्यतम मार्ग जूनागढ़ के सामने वाली रोड पर पानी की पाईप लाइन टूट जाने से जमीन धस जाने से आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह इस मार्ग पर दो वाहन इस टूटी जमीन में फस गये। गनीमत रही किसी प्रकार को कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय पार्षद अनूप गहलोत का आरोप है कि पिछले दो माह से इस मार्ग पर काम चल रहा है। हालात यह है कि शहर का व्यतम मार्ग होने के बाद भी प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है और अधूरे कार्य को जल्द पूरा करवाने के लिये ठेेका फर्म को पाबंद नहीं कर रहा। जबकि इसी मार्ग पर स्वास्थ्य केन्द्र बना है,जहां आने वाले रोगियों व उनके परिजनों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं जूनागढ़ में आने वाले देसी विदेशी पर्यटक भी इस हालात को देख शहर को शमिन्दगी महसूस करवा रहे है।