Bikaner Live

नही रहे सुरीली आवाज के धनी मुनीर भाई
soni

रिपोर्ट -: शिवकुमार सोनी – लोक व फिल्मी गीतों के माध्यम से बीकानेर ही नहीं देश प्रदेश के अनेक शहरों में अपनी दमदार आवाज के जरिए नगर का नाम रोशन करने वाले वरिष्ठ गायक मुनीर भाई का बुधवार को इंतकाल हो गया। वे 65 वर्ष के थे। वे अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रियों, पोते, नाती का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनकी जनाजा यात्रा गुरुवार को दोपहर एक बजे नमाज के बाद उनके निवास स्थल सार्दुल काॅलोनी से रवाना होकर खान काॅलोनी के कब्रिस्तान जाएगी।
बीकानेर में बाबा रामदेवजी का जागरण हो फिल्मी गीतों के कार्यक्रम मुनीर भाई उनमें भक्तिगीतों के साथ अधिकतर मोहम्मद रफी के गीतों की अनुकृृति अपनी दमदार आवाज से कर सराहना लूंटते थे। उनके छोटे भाई छोटू खां ने बताया कि मरहूम मुनीर भाई पिछले कुछ वर्षों से लकवा की बीमारी से पीड़ित थे। बुधवार को उनकी तिबयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इंतकाल हो गया।
अपनी सुरीली आवाज के धनी मुनीर भाई के इंतकाल पर वरिष्ठ गायक हशमूदीन, सुप्रसिद्ध तबलावादक गुलाम हुसैन सहित अनेक कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए खैराजे अकीदत पेश की है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!