पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही
अवैध देशी कटटा मय एक जिन्दा कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफतार
तीन साल से अलग रह रही अपनी पत्नी को डराने के लिए आरोपी सुशील कुमार हथियार
लेकर जा रहा था
नववर्ष के आगमन के मध्यनजर नोखा पुलिस के विशेष दल की सजगता से दली वारदात
गिरफतारशुदा आरोपी से की जा रही है पूछताछ
श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज बीकानेर व श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा नववर्ष 2023 के आगमन पर जिला बीकानेर में होने वाले उत्सव कार्यक्रमों के मध्यनजर सभी थानाधिकारियों को विशेष गत व चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार श्री सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में श्री ईश्वर प्रसाद पुनि थानाधिकारी के नेतृत्व कस्बा नोखा में नववर्ष के आगमन पर विशेष गश्ती दल द्वारा दिनांक 30.12.2022 की रात्रि को दौराने गशत नागौर रोड पर आरोपी सुशिल कुमार पुत्र सत्यनारायण जाति ब्राह्मण उम्र 33 साल निवासी नोखा गांव पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के कब्जा से एक अवैध देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस के जब्त किया गया। आरोपी सुशिल कुमार को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना नोखा में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। आरोपी सुशील कुमार का उसकी पत्नी से पिछले करीब तीन साल से विवाद चल रहा है इस कारण उसकी पत्नी अपने पीहर नोखा में रहती हैं। आरोपी सुशील कुमार अलग रह रही अपनी पत्नी को डराने के लिए अवैध देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के लेकर उसके घर जाने की तैयारी में था। नोखा पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुशील कुमार को मय अवैध देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया। नववर्ष के आगमन के मध्यनजर नोखा पुलिस की विशेष गश्त व सजगता से एक बड़ी वारदात होने से टली। गिरफ्तारशुदा जारोपी सुशील कुमार से अवैध देशी कट्टा किससे खरीद कर लाया के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा हैं।
पुलिस टीम सर्वश्री ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, सौभाग्यसिंह सउनि राजूराम सउनि कैलाश बिश्नोई कानि, राजेश मीणा कानि पुखराज डीआर भागीरथ कानि, भग्गूराम सीटी आरएसी, गणेश गर्जुर कानि, पवनसिंह कानि पुलिस थाना नोखा