Bikaner Live

’गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित’
जिला कलेक्टर ने दिए समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश…
soni


बीकानेर, 5 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारी बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय एवं निवास सहित सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया जाएगा तथा मार्च पास्ट की सलामी होगी। मार्च पास्ट में पुलिस, बॉर्डर एवं अरबन होमगार्ड, तीसरी एवं दसवीं आरएसी बटालियन, एनसीसी छात्र-छात्राएं व महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की छात्राओं की टुकड़ियां भाग लेंगी। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सफाई और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्टेडियम की साफ सफाई, सुरक्षा, शामियाना, बेरिकेडिंग, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र, पुष्प, बैठक, कानून एवं यातायात सहित अन्य व्यवस्थओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास के दौरान सभी व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रशंसा पत्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया तथा मुख्य समारोह में निकलने वाली विभिन्न झांकियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने अधीनस्थ उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों के प्रस्ताव सम्मान के लिए भिजवाएं।
इस दौरान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाली सांस्कृतिक संध्या और स्काउट गाइड रैली की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। जिला काले
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:11