Bikaner Live

सारस्वत प्रीमियर लीग सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न…
soni

*शिव गुरावा लधासर एसपीएल सप्तम आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोनीत…*

बीकानेर 09 नवंबर। सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसपीएल आयोजन समिति की मीटिंग पुर्व सरपंच एवं एसपीएल षष्ठम के अध्यक्ष परमेश्वर लाल सारस्वत शेरेरां की अध्यक्षता में 17 सारस्वत एग्रो, अनाज मंडी बीकानेर में आयोजित की गई। जिसमें गत वर्ष आयोजित एसपीएल षष्ठम के कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर ने आय व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। परम्परानुसार एसपीएल षष्ठम के अध्यक्ष परमेश्वर लाल सारस्वत द्वारा कार्यकारिणी भंग करते हुए एसपीएल सप्तम के लिए आयोजन समिति बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसपर सर्व सम्मति से शिवजी गुरावा लधासर को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ख्यालीराम तावणियां रिड़ी, उपाध्यक्ष किशन ठाकराणी अनुपगढ़, आयोजन सचिव किशन सारस्वा गुसांईसर, कोषाध्यक्ष रुपचंद सारस्वा शेरेरां तथा संयोजक सत्यनारायण तावणियां रिड़ी को बनाया गया।
आयोजन सचिव किशन सारस्वा गुसांईसर ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसपीएल सप्तम 28 जनवरी से 04 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में समाज की अधिकतम 24 टीम को एन्ट्री दी जायेगी। एन्ट्री फार्म 16 जनवरी को वितरित कियें जायेंगे तथा पूरे भरे हुए फार्म 20 जनवरी तक जमा करवाये जा सकते हैं।
आयोजन अध्यक्ष शिवजी गुरावा लधासर ने बताया कि एसपीएल सप्तम क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 नगद राशि व विनर ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम को 11,000 नगद राशि व रनर ट्राॅफी, मैन ऑफ द टूर्नामेंट ट्राॅफी, सभी मैच के मैन ऑफ द मैच ट्राॅफी सहित अन्य पारितोषिक प्रदान किये जायेंगें। आयोजन उपाध्यक्ष किशन सारस्वा ठाकराणी ने बताया कि प्रतिभागी 24 टीम के नाॅक-आऊट मुकाबले 14-14 ओवर के खेले जायेंगें वहीं सेमीफाइनल मैच 16 ओवर तथा फाइनल मैच 20 ओवर के होंगें। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 04 फरवरी शनिवार को आयोजित किया जायेगा।
आयोजन कोषाध्यक्ष रुपचंद सारस्वत शेरेरां ने बताया कि एन्ट्री फीस 5100 रुपये रखी गई है। समाज के भामाशाहों के माध्यम से सामाजिक खेल प्रतिभाओं को अपना खेल कौशल दिखाने एवं स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा देने के उद्देश्य से यह क्रिकेट प्रतियोगिता गत छह वर्षो से सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है।
आयोजन समिति मीटिंग में एसपीएल पुर्व अध्यक्ष गण ओमप्रकाश सारस्वा राजेरां, देवेन्द्र सारस्वत करनीसर, इंद्रचंद सारस्वा शेरेरां सहित हनुमान सारस्वत नारसीसर, राजेन्द्र प्रसाद कायल सोढ़वाली, दीनदयाल सारस्वत बींझासर, मुरलीधर गुरावा सुरजनसर ने विचार रखे तथा टीकुराम ओझईया सहजरासर, शिव रतन कायल छटासर, दौलतराम सारस्वत कपूरीसर, नंदकिशोर औझा गंगाशहर, भरतराम कायल छटासर सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:40