Bikaner Live

सात वां वेतनमान के लाभ हेतु पीड़ित रतनलाल पिछले 5 वर्षों से तरस रहा है – मोदी
soni


नोखा | ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वाहन चालक पद पर कार्यरत लूनकरनसर निवासी रतनलाल इस विभाग से अगस्त 2016 में स्वैच्छिक सेवा निर्वित हो गया था। लेकिन सेवा निर्वित्त कार्मिक रतनलाल पिछले 5 वर्षों से सातवां वेतनमान का वेतन स्थिरीकरण व संशोधित पेंशन लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों में बार-बार आग्रह करने के बाद भी उसे लाभ नहीं मिल रहा है। राजस्थान सरकार के संपर्क पोर्टल पर भी यह प्रकरण दर्ज होने के बावजूद भी बेअसर साबित हो रहा है और उसे दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है| थक हार कर पीड़ित पेंशनर संगठन राजस्थान पेंशनर समाज नोखा को प्रार्थना पत्र भेजकर राहत की गुहार लगाई है|
राजस्थान पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी ने 11 जनवरी 2022 को खण्‍ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैलाश चन्द्र गहलोत से मुलाकात करते हुए उन्हें पेंशनर समाज का पत्र व पीड़ित पेंशनर द्वारा प्राप्त मूल प्रार्थना पत्र व P.p.o. की छाया प्रति पेश कर प्रकरण का तत्काल निस्तारण करने की मांग की है|

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!